जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर राज्य कर्मचारियों को पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल दो गुना तदर्थ बोनस मिलेगा। इससे 6 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। दीवाली से पहले बोनस का यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों को छोड़कर उन राज्य कर्मचारियों को मिलेगा, जो 4 हजार 800 रुपए ग्रेड-पे और उससे कम में वेतन ले रहे हैं। इस साल 2015-16 में बोनस की गणना पिछले वर्ष 2014-15 के 3 हजार 500 रुपए के स्थान पर दोगुनी यानि 7 हजार रुपए तथा 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी। इस प्रकार ऐसे प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6 हजार 774 रुपए तदर्थ बोनस मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर 406 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद तथा कार्य प्रभारित कर्मियों को भी देय होगा।

LEAVE A REPLY