Shramdan Congress workers - Khatriyavas
Shramdan, Congress, Khatriyavas Gosla

जयपुर. गौसेवा संकल्प के साथ अपना जन्मदिन मना रहे प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज पिंजरापोल गौषाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित गौसेवा संकल्प दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि अब हर सप्ताह कांग्रेस का कार्यकर्ता गौषाला में श्रमदान करेगा, गायों की सेवा करेगा, उन्हें हरा चारा और गुड़ खिलायेगा, गाय हमारे देष की धर्म और संस्कृति का आधार है, गाय जीवनदायिनी है, गाय किसी का जीवन छीनती नहीं बल्कि अपने दूध से जीवन देती है, गौमाता धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती, गौमूत्र से कैंसर का ईलाज होता है और गाय के दूध और घी से दुनिया में पौष्टिक आहार कुछ भी नहीं है, गाय का दूध और घी सबसे ज्यादा पौष्टिक माना गया है। उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति नहीं होनी चाहिये, गाय की सच्ची सेवा यही होगी कि हम गाय के नाम पर मानव मात्र की हत्या करना बंद करेें, धर्मो में भेदभाव बंद करें, गाय के नाम पर लोगों की हत्या करना सबसे बडा पाप है और वे लोग बहुत बडे पापी है जो गाय के नाम पर मानव हत्याऐं करते हैं। राजस्थान की मुख्यमंत्री-वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री-अषोक गहलोत, प्रदेषाध्यक्ष-सचिन पायलट, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव-डाॅ. सी.पी. जोषी, मोहनप्रकाष सहित कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतापसिंह खाचरियावास को जन्मदिन की षुभकामनायें दी। खाचरियावास ने गौसेवा संकल्प के साथ 1100 दीपों से गौमाता की आरती की, गायों का फ्री चैकअप करवाया और मुफ्त दवा दी, हरा चारा और गुड खिलाकर गायों की सेवा की गई तथा हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौसेवा का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY