Vishwendra Singh
Vishwendra Singh

जयपुर। राज्य सरकार जन घोषणा पत्र को अक्षरशः लागू करने के लिए कृत संकल्प है। पर्यटन और देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को धौलपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम में कहा कि हम सभी मिलकर स्वच्छ प्रशासन देकर आमजन को राहत पहुँचाये।

उन्होंने कहा कि शासन सम्भालते ही जन घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का ऋण माफ किया गया जिन किसानों ने समय पर ऋण चुकाया है, उन्हें भी इस माफी योजना का लाभ दिलवाने के लिए मंत्रीपरिषद की पहल पर अन्तर विभागीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार और किसानों की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की बडी प्राथमिकता है।

उन्होंने पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास के लिए राजस्व की व्यवस्था के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे उद्योगपतियों को विश्वास दिलायें कि उनकी समस्याओं का पूर्णं समाधान किया जायेगा। आमजन भी प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहॅुंचाने में मदद करे।

LEAVE A REPLY