poonam chabra hunger strike
sharabbandi, anshan, poonam chabra, food strike
जयपुर। संपूर्ण शराबबंदी आंदोलन जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि शराब के कारण प्रदेश का वातावरण दूषित हो रहा है। घर परिवार तबाह हो रहे हैं तो रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटनाओं में लगातार इजाफा ही देखने को मिल रहा है। शराब के कारण मानव अब मानवता खो रहा है। इतना सब होने के बाद भी सरकार मूक बनी हुई है। सरकार शराब के प्रचलन को लगातार बढ़ावा दे रही है। पूनम अंकुर छाबड़ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं के बाद भी उदासीन सरकार मूक बनी बैठी है। शराब के नशे में एक बाप ने रिश्तों को तार-तार कर दिया और अपनी 4 साल की मासूम बेटी के साथ घिनोना कृत्य कर उसे मरने के लिए छोड़ दिया। छाबड़ा ने सरकार पर शराब रुपी राक्षस का सहयोग देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सरकार आम जन की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं संगठन इस घिनोने कांड की निंदा करता है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY