जयपुर। सवर्ण समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर सवर्ण जातियां और संगठन फिर से सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर सकते हैं। हाल ही विधानसभा में प्रदर्शन करने वाले राजपूत करणी सेना, ब्राहमण महासंघ समेत अन्य सवर्ण समाजों के संगठनों ने फिर से चेताया है कि अगर उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की तो फिर से विधानसभा पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इन संगठनों ने 23 मार्च को आंदोलन के लिए चेतावनी दी है, साथ ही जयपुर एयरपोर्ट का घेराव के लिए भी चेताया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है कि आज सरकार की तरफ से आंदोलनकारी संगठनों के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया था, लेकिन सरकार ने इसे आगे टाल दिया। इस पर संगठनों ने भी फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है। आंदोलन के अगुवा राजपूत करणी सेना के सुखबीर सिंह गोगामेडी के मुताबिक, भाजपा सरकार सवर्ण समाज की मांगों को गम्भीरता से नहीं ले रही हैै। 23 मार्च को राजस्थान विधानसभा और जयपुर एयरपोर्ट का घेराव किया करके प्रदर्शन किया जाएगा।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY