Salute: City of 1000 Crore saved this Constable

जयपुर। अबकी बार शहर की पुलिस ने वो काम किया है जिसे सुनकर शहरवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। हर कोई इस कांस्टेबल की ही चर्चा कर रहा है कि किस तरह उसने बदमाशों को बैंक में जमा जयपुरवासियों की मेहनत की कमाई लूटने से रोका। दरअसल हुआ यूं कि शहर में एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में डकैती को पुलिस कांस्टेबल की बहादुरी ने विफल कर दिया। मंगलवार तड़के लुटेरों ने सी स्कीम में अशोक नगर स्थित रमेश मार्ग पर एक्सिस बैंक में लूट की कोशिश की। लुटेरे सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना बैंक लूट को अंजाम देने ही वाले थे कि तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद एक सिपाही ने फायर किया तो लुटेरे वहां से भाग खड़े हुए।

रात करीब ढाई बजे करीब 12 बदमाश हथियारों से लैस होकर एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच पहुंचे। वहां वे खिड़की तोड़ने का प्रयास करने लगे। आवाज सुनकर कांस्टेबल सीताराम ने उनसे पूछा- कौन हो। बदमाशों ने कोई जवाब नहीं दिया। उनके हाथ में हथियार देख कांस्टेबल समझ गया और हवाई फायर कर दिया। फायर होते ही बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि बैंक में एक हजार करोड़ रुपए थे। कांस्टेबल की सूझबूझ और बहादुरी से देश की सबसे बड़ी डकैती होने से बच गई। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल सीताराम को गैलेंट्री अवार्ड दिए जाने की सिफारिश की जाएगी।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रही है। फिलहाल, पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बैंक लूट की इस वारदात की कोशिश के बाद जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। दरअसल, एक्सिस बैंक की ये ब्रांच प्रदेश के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया के आवास से कुछ ही दूरी पर ही स्थित है। जो कि शहर के सबसे पॉश इलाकों में शामिल है। यहां रातभर पुलिस की गश्त के बाद भी ऐसी वारदात सामने आना पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठाती है।

LEAVE A REPLY