Government hospital

जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में संचालित हॉस्पिटल में निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जॉच योजना प्रारम्भ होने के बाद हॉस्पिटल के इनडोर तथा आउटडोर मरीजों की संख्या में लगभग दुगनी वृद्धि हो गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस हॉस्पिटल में मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त चिकित्सा कर्मी प्रतिनियुक्ति पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। उन्होेंने इस चिकित्सालय में यथाशीघ्र एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।

शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित आयूएचएस हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण तथा ऑपरेशन थियेटन की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में इस हॉस्पिटल में प्रतिदिन लगभग 200 मरीज आउटडोर में तथा लगभग 100 मरीज इनडोर में अपना उपचार करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY