Prithviraj Nagar Jana Rai Sangharsh Samiti

जयपुर। पृथ्वीराज नगर में विकास कार्यों को प्रारंभ करवाने के लिए पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है l संघर्ष समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट ने बताया कि पृथ्वीराज नगर में गोकुलपुरा की कॉलोनियों में पैदल मार्च निकालकर पृथ्वीराज नगर के बाशिंदों को जागरुक किया गया पैदल मार्च में संघर्ष समिति के सदस्य तथा पृथ्वीराज नगर के बाशिंदे ने सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लिया तथा पृथ्वीराज नगर में विकास करो ,तानाशाही नहीं चलेगी, बिजली कनेक्शन शुरू करो ,की तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए अनेक कॉलोनियों में पैदल मार्च किया तथा लोगों को जागरुक किया l

घनश्याम सिंह एडवोकेट ने बताया कि पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियों में समय-समय पर पैदल मार्च किया जा कर उसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन कार्यालय पर धरना दिए जाएंगे l जयपुर विकास प्राधिकरण ने पृथ्वीराज नगर के बाशिंदों से लगभग 850 करोड़ रुपया विकास के नाम पर वसूल लिया लेकिन जनप्रतिनिधियों ने ,जयपुर विकास प्राधिकरण और राज्य सरकार  हटधर्मिता दिखाते हुए पृथ्वीराज नगर में किसी भी प्रकार से विकास कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे हैं तथा पृथ्वीराज नगर की जनता करोड़ों रुपया देकर भी नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो रही है l पैदल मार्च में संघर्ष समिति के अशोक शर्मा अमर मंडावरा ,रामलाल एडवोकेट ,राजेश मीणा, राकेश जाजोरिया ,श्रवण चौधरी ,अरुण जांगिड़, बाबूलाल रेगर ,अनिल शर्मा ,बी एल मिश्रा, राजेश कटारा अनीता शर्मा ,तारा बेनीवाल ,दिलीप सिंह नाथावत रतन चोपड़ा ,कल्याण चोपड़ा रमेश चोपड़ा ,कैलाश अग्रवाल राम कुमार चौधरी आदि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY