– सीएम बोले, नो एंट्री वाला माहौल वापस बनाओ
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, वैक्सीन ही कोरोना से बचा सकती है। राजस्थान में 14.14 लाख बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है. यही रफ्तार रही तो बच्चों की वैक्सीनेशन में जल्द कामयाब हो जाएंगे। गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएं। सब काम छोड़कर वैक्सीन लगवाएं। समय पर वैक्सीन लग जाएगी तो लोगों को बचा सकेंगे। गहलोत कोविड को लेकर प्रेस वार्ता में कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखेंगे, जिसमें छोटे बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का आग्रह करेंगे। बारह साल तक के बच्चों का ट्रायल हो चुका हैं। 40 देशों में बच्चों को वैक्सीन लग रही है। बच्चे देश का भविष्य है। तीसरी लहर के बाद चौथी भी आ सकती है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं करना चाहिए। गहलोत ने ओमीक्रॉन के गंभीर परिणाम सामने नहीं आने के कारण लोग लापरवाही बरते रहे हैं। मास्क नहीं लगा रहे हैं। यह खतरनाक है। मैं स्वयं भुगत भोगी हूं। पोस्ट कोविड के परिणाम गंभीर हो सकते हैं। ओमीक्रॉन पोस्ट कोविड का क्या असर रहेगा, फिलहाल किसी को पता नहीं है। साठ साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगनी चाहिए। भारत सरकार की अनुमति के बिना वैक्सीन नहीं लग सकती। अगर वैक्सीन नहीं है तो भारत सरकार स्वीकार करें। सरकार स्वीकार करेंगी तो जनता को समझ जाएगी।

LEAVE A REPLY