नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ट्वीट करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारी पड़ गया। लोगों ने केजरीवाल का विरोध किया तो उन्हें भला-बुरा भी कह दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। आज सुबह कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले मोदी अपनी मां से मिलने उनके घर पहुंचें। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि सुबह यो” छोड़कर मां से मिलने गया। उनके साथ नाश्ता लिया। मां के साथ अच्छा समय बिताने का एक बार फिर मौका मिला। पीएम मोदी के इस ट्वीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने री-ट्वीट किया और उनका उपहास उड़ाया। केजरीवाल ने लिखा कि मैं अपनी मां के साथ रहता हूं, रोजाना उनका आशीर्वाद लेता हूं, लेकिन इसका ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं राजनीति के लिए मां को बैंक की कतार में भी नहीं लगाता। उन्होंने लिखा हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी मां और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए। पीएम आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए। केजरीवाल के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में लोग भड़क उठे। उन्होंने केजरीवाल को आड़े हाथों लेकर जमकर भड़ास निकाली।

1 COMMENT

  1. खबर की दुनिया में Jnprahri समाचार पत्र एक नई क्रांति ला रही है। बहुत बहुत शुक्रिया

LEAVE A REPLY