Gangraped

जयपुर। जयपुर और राजस्थान को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में भी हुए निर्भया जैसे जघन्य काण्ड ने लोगों को झकझोर दिया है। अलवर से परीक्षा देकर लौटी जयपुर निवासी एक स्टूडेंट के साथ ऑटोचालक और उसके तीन साथियों ने रातभर गैंगरेप किया। फिर तड़के उसे एमएनआईटी कॉलेज के बाहर बिना कपड़ों के ही फैंक गए। पीडिता ने हिम्मत करके पुलिस कंट्रोल फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया है। युवती की हालात गंभीर है और काफी डरी-सहमी है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है, साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पीडिता अपने भाई के साथ जगतपुरा में रहती है और दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। भाई बहन उत्तरप्रदेश से बताए जाते हैं। कुछ महीनों पहले ही परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में यहां आए थे। उधर, सदर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। अलवर से एसएससी की परीक्षा देकर पीडिता सोमवार देर रात को जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जगतपुरा में भाई के साथ किराये पर रहने वाली पीडिता ने स्टेशन के बाहर ऑटो लिया। उस ऑटो में पहले से ही तीन युवक बैठे हुए थे। ऑटो चालक और तीन युवक ऑटो को सुनसान इलाके में ले गए और उसके हाथ-पैर बांध दिए। उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और आंखों पर पट्टी बांध दी। तीनों युवकों ने उससे बलात्कार किया और वहां से भाग गए। ऑटो चालक ने युवती से बलात्कार किया। इस दौरान सभी ने उससे मारपीट की और कपड़े भी फाड़ डाले। बाद में उसे सरस पुलिया के पास एमएनआईटी के बाहर फेंक कर चले गए। आरोपियों ने उसके कपड़े भी नहीं दिए। जैसे तैसे करके वहां से गुजर रहे लोगों की सहायता से पुलिस को बताया। पीडिता ने बयान दिया कि तीनों आरोपी हिंदी में बात कर रहे थे और जींस पहनी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी करवाई। रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड व दूसरे स्थानों पर आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। एमएनआईटी और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगी है। स्टेशन के ऑटो चालकों से भी आरोपियों व ऑटो चालक के बारे में पडताल की जा रही है।

– दीनदयाल वाहिनी ने निकाला कैण्डल मार्च
छात्रा के साथ हुई इस घटना ने शहरवासियों को हिला कर दिया है, साथ ही कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। पहले से महिलाओं के उत्पीडऩ और बलात्कार मामले में देश के शीर्ष राज्यों में शुमार होने पर विपक्ष ने राजस्थान को आडे हाथ ले रखा है। इस घटना ने सरकार को सांसत में ला दिया है। उधर विपक्षी दलों व सामाजिक संगठनों ने आंदोलन भी शुरु कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी से जुड़े सामाजिक संगठन दीनदयाल वाहिनी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्टेच्यू सर्किल पर कैण्डल मार्च निकाला। शहर अध्यक्ष विमल अग्रवाल, अजय पारीक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कैण्डल मार्च निकालकर दोषियों की गिरफ्तारी और पीडिता के उचित इलाज की मांग दोहराई।

-रिपोर्ट: राकेश कुमार शर्मा

1 COMMENT

LEAVE A REPLY