वाराणसी। ख्यातनाम शहनाई वादक व भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की चोरी हुई पांच शहनाईयां उनके पोते ने ही चुराई थी। इस मामले में यूपी एसटीएफ ने उस्ताद के पोते नजरे हसन उर्फ शादाब सहित 2 अन्य ज्वैलर्स को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार शादाब ने चांदी की चार शहनाईयों को वाराणसी के 2 ज्वैलर्स के हाथों गलवा दिया। जहां उसे करीब एक किलो चांदी बरामद हुई। इसके अलावा एक लकड़ी की शहनाई भी बरामद की। गौरतलब है कि दिसंबर 2016 में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की चांदी की 5 शहनाईयां उनके बेटे काजिम हुसैन के घर से चोरी हुई थी। इन शहनाईयों में उस्ताद की वो शहनाई भी शामिल थी। जिससे वह मोहर्रम की 5वीं व 7वीं तारीख पर आंसुओं का नजराना पेश करते थे। इस मामले में उस्ताद के बेटे काजिम हुसैन ने थाने में मामला दर्ज कराया है। काजिम ने बताया कि उसके पास धरोहर के तौर पर उस्ताद की पांचों शहनाईयां व अन्य सामान था। जो हाल ही चाहमामा मोहल्ले में बनाए गए नए मकान में सुरक्षित था। इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पीवी नरसिंहा राव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, लालू प्रसाद यादव व उस्ताद के शिष्य भार्गव वर्मा ने तोहफे में दी थी। जिससे चोर चुराकर ले गए।

1 COMMENT

  1. खबर की दुनिया में Jnprahri समाचार पत्र एक नई क्रांति ला रही है। बहुत बहुत शुक्रिया

LEAVE A REPLY