Gajendra Singh Shekhawat Prime Minister Narendra Modi
Gajendra Singh Shekhawat Prime Minister Narendra Modi

जयपुर। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पायलट कांग्रेस पार्टी के चरित्र के अनुरूप ट्वीटर के माध्यम से भी निरन्तर अफवाह फैलाने का काम कर रहे है। पायलट ने ट्वीट करके प्रदेश में ‘‘खाद्य सुरक्षा योजना’’ पर बिना आधार के सवाल खड़े करने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि सीकर जिले के मूण्डरू क्षेत्र में पिछले 3 माह से राशन वितरित नहीं होने का दावा करने वाले पायलट को जानकारी नहीं है कि आजकल सरकार से सम्बन्धित अधिकांश जानकारियाँ आॅनलाइन रहती हैं। यदि पायलट जाँच करते तो पता लगता कि जिस मूण्डरू कस्बे की वे बात कर रहे है, वहाँ अक्टूबर माह में वितरित की गई राशन सामग्री की जानकारी भी आॅनलाइन उपलब्ध है।

शेखावत ने सचिन पायलट को आईना दिखाते हुए कहा कि वे विवकण्तंरण्दपबण्पद पर देख सकते है कि मूण्डरू में स्थित उचित मूल्य की दुकान जिसका कोड़ 22016 है, यहाँ पर अगस्त 2018 में 12,435 किलो, सितम्बर माह में 11,000 किलो एवं अक्टूबर माह में 13,715 किलो गेहूँ का वितरण किया गया।

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर प्रकार से झूठे दावे करके एवं अफवाह फैलाकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। किन्तु प्रदेश की जनता सजग है एवं इनके बहकावे में नहीं आने वाली है।

LEAVE A REPLY