जयपुर. सेज थाना क्षेत्र के सूरतपुरा गांव में भाखरों की ढाणी के पास खेत में रविवार सुबह पैंथर के हमले में एक बच्चा जख्मी हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम व सेज थाना पुलिस पहुंची। जयपुर चिड़ियाघर से आई टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत से खेत में झाड़ियों में छिपे पैंथर को रेस्क्यू किया। नर पैंथर की उम्र करीब 5 वर्ष बताई जा रही है। सेज थाने क्षेत्र के सूरतपुरा-पालड़ी गांव की सीमा पर स्थित भाखरों की ढाणी के पास एक खेत में रविवार सुबह करीब 9.30 बजे एक पैंथर ने झाड़ियों से बेर तोड़ रहे चार भाई-बहनों में से एक 16 वर्षीय बच्चे पर हमला कर कई जगह से नोंचकर घायल कर दिया। पैंथर के ग्रामीण क्षेत्र घुसने से करीब 5 घंटे तक इलाके में दहशत फैली रही। जैसे ही पैंथर आने की खबर ग्रामीणों की लगी तो लोग एकत्रित हो गया। किसान मोतीलाल भाखर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे चार भाई-बहन खेत की मैड पर लगी झाड़ियों के बेर खाने गए थे। इस दौरान पैंथर ने 16 वर्षीय अजय चौधरी पर हमला कर दिया। बच्चों के चिल्लाने पर पिता कालूराम चौधरी, सत्येन्द्र भाखर, भैरूराम, राम भाखर व आसपास के ग्रामीण दौड़े और बच्चे को छुडाकर पैंथर को भगाया। यहां से भागकर पैंथर झाड़ियों में छिप गया। झाड़ियों में छिपा पैंथर लगातार गुर्राते रहा। घायल बच्चे को पहले तो कलवाड़ा में एक निजी चिकित्सालय भर्ती करवाया।

LEAVE A REPLY