नई दिल्ली। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार शोएब छह बार पाकिस्तान जा चुका है। हर बार भारत से जुड़ी सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान में अपने आकाओं को देता था। राजस्थान, गुजरात, दिल्ली आदि कई राज्यों की सूचनाएं पाकिस्तान में दी है। यह बात उसने अपराध शाखा को पूछताछ में बताई है। उसने यह भी पूछताछ में बताया कि उसकी नानी का घर पाकिस्तान में है। वह उससे मिलने के लिए पाकिस्तान जाता था। शोएब ने यह भी बताया कि 25 अक्टूबर वह अन्य दो जासूसों के साथ सम्पर्क क्रांति में सवार होकर दिल्ली आया था। वो पुरानी दिल्ली के एक होटल में ठहरा थे। वहां से उसने राजस्थान के मौलाना और सुभाष जांगिड को ख़ुफि या दस्तावेज देकर मोहम्मद अख्तर से रुपए लाने भेजा था और खुद वो होटल में ही रुक गया था। कुछ देर बाद जब उसने इन लोगों के फोन मिलाए तो वे बंद मिले। शक होने पर वह होटल छोड़कर राजस्थान भाग गया। मौलाना और सुभाष से पूछताछ की तो शोएब का सामने आया। पुलिस टीम बनाकर उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से कुछ अहम दस्तावेज और पाक दूतावास का गेट पास बरामद किया है। दिल्ली कोर्ट में पेश करके पुलिस ने सभी जासूसों को रिमाण्ड पर लिया है। पूछताछ में इन्होंने यह भी राज उगला है कि उनके पाक दूतावास में कार्यरत कर्मचारियों से भी संबंध थे। वे उनके पास लड़कियां भी भेजते थे। इस मामले में पुलिस साक्ष्य जुटा रही है। दूतावास के कुछ लोगों पर जासूसी में लिप्त होने की बात सामने आई है। इस बारे में एक कर्मचारी को देश छोडऩे के लिए कह भी दिया है। दूसरे कर्मचारियों के बारे में सबूत जुटाए जा रहे हैं कि वे भी जासूसी में लिप्त हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY