Padmavat protest

मुंबई। संजय लीला भंसाली की विवादों में फंसी ‘‘पद्मावती’’ के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए फिल्मकार से लेकर कार्यकर्ता तक कल सैकड़ों लोगों ने 15 मिनट तक शूटिंग रोकने की घोषणा की है ।इंडियन फिल्मस एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कहा है कि देश भर में 19 अन्य फिल्म और टीवी उद्योग के संगठनों के साथ सृजनात्मक क्षेत्र में अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार की रक्षा के लिए 15 मिनट तक शूटिंग रोकी जाएगी।

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूशर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), वेस्टर्न इंडिया सिनेमेटोग्राफर्स एसोसिएशन, स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड, एसोसिएशन ऑफ व्आइस आर्टिस्टस, सिने कॉस्ट्यूम एंड मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर ड्रेसर एसोसिएशन, सिने सिंगर एसोसिएशन, मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन समेत अन्य यहां कल फिल्म सिटी में ‘‘मैं आजाद हूं?’’ प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे फिल्मकार और आईएफटीडीए के संयोजक अशोक पंडित ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत में फिल्मकार से लेकर लेखक, कार्यकर्ता, मेकअप कर्मचारी समेत समूचे फिल्म उद्योग से 600-700 लोग पद्मावती के समर्थन में एकजुट होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत में सारी शूटिंग शाम सवा चार बजे से साढ़े चार बजे तक रूकी रहेगी । इस प्रदर्शन के जरिए हम कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें बताइए क्या हम आजाद लोग हैं ? क्या हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं ?’’

LEAVE A REPLY