जयपुर। 19 अगस्त। ‘डिजीटल राजस्थान काॅन्क्लेव‘ के दूसरे संस्करण का आयोजन बुधवार, 23 अगस्त को जयपुर के होटल आईटीसी राजपूताना में किया जायेगा। इसका आयोजन फेडरेषन आॅफ चैम्बर्स आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) तथा सॉफ्टवेयर  टेक्नोलाॅजी पार्क्स आॅफ इंडिया (एसटीपी) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। राजस्थान के उद्योग मंत्री, राजपाल सिंह शेखावत इस काॅन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे। फिक्की के राजस्थान स्टेट काउंसिल के हैड, अतुल शर्मा ने आज यह जानकारी दी।
 शर्मा ने आगे बताया कि यह काॅन्क्लेव माननीय प्रधानमंत्री के डिजीटल इंडिया प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस काॅन्क्लेव में डिजीटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढाने और राज्य में उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की जायेगी। काॅन्क्लेव की थीम ‘ट्रांसफार्मिंग लाइव्स थ्रू टेक्नोलाॅजी‘ रखी गई है।
काॅन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में उद्योग मंत्री के अतिरिक्त राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीयल डवलपमेेंट एंड इन्वेस्टमेंट कार्पोरेषन लिमिटेड (रीको) की मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीमती मुग्धा सिन्हा, राजस्थान इंडस्ट्रीज कमिष्नर  कुंजीलाल मीणा, साॅफ््टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क्स आॅफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल डाॅ. ओमकार राॅय और्र अस्ट एंड यंग के पार्टनर  मिलन नरेन्द्र भी सम्बोधित करेंगे। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के को-चेयरमैन  रणधीर विक्र्रम सिंह स्वागत भाषण देंगे। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के सदस्य, संजय श्रीवास्तव धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
काॅन्क्लेव में दो प्लेनरी सत्र होंगे। पहला सत्र “डिजीटाइजेषन एज इंस्ट्रूमंेंट फाॅर इफेक्टिव गवर्नेंस, पब्लिक सर्विस डिलीवरी, ड्राइविंग इन्वेस्टमेंट्स, एम्पलाॅयबिलिटी एंड ग्रोथ” विषय पर होगा। इसकी अध्यक्षता फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के सदस्य और महिन्द्रा वल्र्ड सिटी जयपुर के बिजनिस हैड,  संजय श्रीवास्तव करेंगे। इस सत्र में एसटीपीआई के डायरेक्टर  रजनीष अग्रवाल, सिमंटेक काॅर्पोरेषन के गवर्नमेंट अफेयर्स, इंडिया एवं आसियान के डायरेक्टर  दीपक माहेष्वरी (इमर्जिंग साइबर थ्रेट्स), विप्रो लिमिटेड के प्रेक्टिस पार्टनर गवर्नमेंट कंसल्टिंग  सुरंेन्द्र राणा (ई-गवर्नेंस – रिफार्मिंग गवर्नेंस थ्रू टेक्नोलाॅजी) और ओरेकल इंडिया के साॅल्यूषन कंसल्टिंग डिजीटल इनोवेषन के डायरेक्टर डाॅ. नीरज प्रकाष (यूज आॅफ क्लाउड इन पब्लिक डिलीवरी) भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।
दूसरा सत्र “एक्सलरेटिंग द डिजीटल ट्रांजीषनः इमर्जिंग ट्रेंड्स” विषय पर होगा। इसकी अध्यक्षता फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के सदस्य और डाटा इन्फोसिस लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ, अजय डाटा करेंगे। इस सत्र में राजोरपे साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के चीफ ग्रोथ आॅफिसर  सिद्धार्थ धमीजा (इमर्जिंग पेमेंट साॅल्यूषन्स एज की-ड्राइवर्स फाॅर डिजीटाइजेषन आॅफ पेमेंट्स इन इंडिया), गूगल क्लाउड की एसएमबी बिजनिस इंडिया, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेष की कंट्री मैनेजर ज्योतिका मोहन (मूविंग बिजनिस टू क्लाउड – एडवांटेज फाॅर एमएसएमई‘ज्), इन्फोसिस लिमिटेड के जीएसटी प्रोजेक्ट के फंक्षनल हैड  अखिल गांधी (जीएसटीएन-टेक्नोलाॅजी एज बैकबोन टू मोस्ट सिग्निफिकेंट रिफोर्म), स्टार्टअप ओएसिस के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर  चिंतन बख्षी (स्टार्टअप इकोसिस्टम इन राजस्थान और्र अस्ट एंड यंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर  अनिर्बान मुखर्जी (इंटरनेट आॅफ थिंग्स, आर्टिफिषयल इंटेलिजेंस एंड मषीन लर्निंग) सम्बोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY