OPD on the smartphone now for patients

नयी दिल्ली। देश के दूरदराज और विदेश के मरीज अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशिष्ट चिकित्सकों से अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए परामर्श ले सकते हैं। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के विशेषज्ञों ने एक मोबाइल ऐप ‘माईफॉलोऐप’ विकसित किया है जिस पर मरीज अपनी क्लीनिकल रिपोर्ट अपलोड कर सकते हैं और किफायती शुल्क पर सलाह ले सकते हैं। चाहे आप रायपुर में रहते हैं या अलावा केन्या, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे किसी देश में, मरीजों को अब चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए दिल्ली यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे उनकी यात्रा में लगने वाला पैसा और समय दोनों बचेगा।

यद्यपि ऐसे मामले जिसमें शारीरिक परीक्षण की जरूरत है, ऐप विशेषज्ञ से कम से कम एक बार मुलाकात करने के बाद ही उपयोगी है। गंगाराम अस्पताल में ‘डिपोर्टमेंट आफ मिनिमल एक्सेस एंड बारियाट्रिक सर्जरी सेंटर’ के को…चेयरमैन डा. सुधीर कल्हान ने कहा, ‘‘एक चिकित्सक और एक मरीज के बीच संबंध विश्वास का होता है। हमें निदान और मरीज के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए।’’ कल्हान ने कहा, ‘‘हमने ऐसे मरीजों की कई सर्जरी की हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं लेकिन अब उन्हें सर्जरी के बाद के इलाज के लिए शारीरिक रूप से मौजूद रहने की जरूरत नहीं है।’’ अभी तक 10000 इस्तेमालकर्ताओं ने यह ऐप डाउनलोड किये हैं और सर गंगाराम अस्पताल के 200 से अधिक चिकित्सक प्रीएप्रूव्ड आनलाइन अप्वाइंमेंट के लिए उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY