नई दिल्ली। अमरीकी कमांडो द्वारा मारे गए अलकायदा का संस्थापक और दुर्दांत आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन की अपने पिता की राह पर है। पच्चीस वर्षीय हमजा एक आतंकी संगठन का मुखिया है। उसकी आतंकी गतिविधियों को देखते हुए अमरीका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। डेढ़ साल पहले अलकायदा प्रमुख अल जवाहिरी ने हमजा को समूह का आधिकारिक सदस्य घोषित किया था। ओसामा की मौत के बाद हमजा अल कायदा का सक्रिय प्रचारक बन गया था। अमरीकी विदेश विभाग द्वारा आतंकी घोषित करने का मतलब ऐसे विदेशी व्यक्तियों पर पाबंदी लागू करने से होता है जिनके द्वारा आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का गंभीर जोखिम होता है। इससे अमेरिकी जनता, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति को खतरा हो। आतंकी घोषित करने के बाद अब अमेरिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाली हर उस संपत्ति पर रोक लगा दी जाएगी जिससे हमजा का कोई हित जुड़ा है। नौ जुलाई, 2016 को अल कायदा ने हमजा बिन लादेन का एक ऑडियो टेप जारी किया था, जिसमें उसने अमेरिका से बदला लेने की धमकी दी थी और अमेरिकी लोगों को चेतावनी दी थी कि अमेरिका और विदेशों में उन्हें निशाना बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY