जनप्रहरी एक्सप्रेस ने आज से दो नए कॉलम खबरों की खबर और महापुरुषों के जीवन से शुरु कर रहे हैं, उम्मीद है आपको ये कॉलम पसंद आएंगे। खबरों की खबर में रोज की प्रमुख खबरों की खबर लेते हुए उनका सटीक विश्लेषण होगा, वहीं महापुरुषों के जीवन से कॉलम में महापुरुषों के जीवन, पत्रों और किताबों के प्रेरक प्रसंग को शामिल किया है। एक विश्लेषण लेख भी होगा, जो उस दिन की सबसे बड़ी खबर पर आधारित रहेगा।
खबर: पांच राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान
नोटबंदी के बाद बेरोजगार हुए टीवी चैनलों को 15 मार्च तक के लिए मिला नया रोजगार। बिहार चुनाव में थी अवार्ड वापसी की बहार, इस बार है नए मुद्दे का इंतजार।
खबर: पंजाब और गोवा में एक ही दिन चुनाव
दिल्ली सीएम केजरीवाल का नया आरोप, हमेें हरवाने के लिए दोनों राज्यों में एक ही दिन चुनाव रखवाया है पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने। पर देखना हम जीत के दिखाएंगे।
खबर: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार संघ भी
जेएलएफ का भगवाकरण। अगली बार से क्या शाखा भी लगेगी? डर है कई बु़िद्धजीवी (?) बहिष्कार न कर दें जेएलएफ का।
खबर: कप्तान धोनी ने छोडी वनडे और टी-20 की कप्तानी
समय रहते कट लिए कैप्टन कूल। विराट हुए विराटतम।
खबर: अफसरों से फि र मांगा सम्पत्ति का ब्यौरा
मांग कर करोगे क्या, आज तक तो किसी का कुछ हुआ नही और मांगने वालों ने खुद दे दिया क्या। हर साल देना है मांगने वालों को। अब तक एक बार भी नहीं दिया।

























