Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana

जयपुर। प्रदेश में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अब तक पात्र परिवारों के 2 लाख आवासों का निर्माण किया जा चुका है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी ने बताया कि प्रदेश में 4लाख 70हजार आवास निर्माण कराने का लक्ष्य था ,जिनमें से दो लाख आवासों का निर्माण पूर्ण करा कर आवास विहीन परिवारों को राहत पहुंचाई है। जबकि 2 लाख 70 हजार आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि शेष आवासों को पूर्ण कराने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं एवं जिला कलक्टरों को जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तरगत निर्माण कार्य कराने के दिशा निर्देश दिये गये है।

LEAVE A REPLY