AIADMK takes action against nine associates of Dinakaran

चेन्नई। आर के नगर विधानसभा उपचुनाव में टीटीवी दिनाकरण के हाथों हार से बौखलाई सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने आज उनके समर्थक पार्टी के नौ पदाधिकारियों पर कार्रवाई की। इसके साथ ही पार्टी से ‘‘धोखा’’ देने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।दिनाकरण खेमे ने उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर सत्ताधारी दल से पूछा कि उसने किस अधिकार के तहत यह कार्रवाई की है।मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बताया कि जिला इकाई सचिव पी. वेट्रीवेल, एन जी पार्थीबन, एम. रंगासामी और थंगातमिलसेल्वन को सभी पदों से ‘‘हटा’’ दिया गया है। चारों को दिनाकरण का करीबी माना जाता है।पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक के सह-संयोजक हैं, जबकि पन्नीरसेल्वम पार्टी के संयोजक हैं।वेट्रीवेल चेन्नई (उत्तर) के जिला सचिव हैं जबकि पार्थीबन वेल्लोर (पूर्वी) के सचिव हैं। रंगासामी तंजावुर (उत्तर) के सचिव हैं और थंगातमिलसेल्वन थेणी के जिला सचिव हैं।पार्टी नेताओं ने बर्खास्तगी का कोई कारण नहीं बताया लेकिन ऐसा लगता है कि इन्होंने उपचुनाव में दिनाकरण के पक्ष में काम किया इसलिये उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी।उन्होंने संयुक्त बयान में बताया कि पांच अन्य पदाधिकारियों को भी पार्टी से हटाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को हटाया जा रहा है उनमें वी पी कलैराजन और वी. मुथैया शामिल हैं जो क्रमश: दक्षिण चेन्नई (उत्तर) और तिरूनेलवेली जिला सचिव हैं। अन्नाद्रमुक की कर्नाटक इकाई के सचिव वा पुगाझेंथी और प्रवक्ता नानचील संपत तथा सी आर सरस्वती को भी पार्टी से हटा दिया गया।पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी ने संयुक्त बयान में कहा कि पांचों को इसलिए ‘‘हटाया’’ जा रहा है क्योंकि वे पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ हैं और उन्होंने अन्नाद्रमुक का ‘‘अपमान’’ किया है।उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की जाती है कि उनसे कोई संबंध नहीं रखें।’’ उपचुनाव में मिली हार के बाद सख्त संदेश देते हुये पलानीस्वामी ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी जिन्होंने अन्नाद्रमुक को ‘‘धोखा’’ दिया है।हार के विश्लेषण के लिये हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘‘उन सभी लोगों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी जिन्होंने अन्नाद्रमुख को धोखा दिया है।’’ प्रेसवार्ता में मौजूद पन्नीरसेल्वम ने भी ऐसी ही चेतावनी जारी की।

इसबीच दिनाकरण खेमे ने अपने समर्थकों पर हुई इस कार्रवाई पर सवाल उठाये हैं।थंगातमिलसेल्वन ने कहा, ‘‘कार्रवाई करने वाले वे कौन होते हैं? उन्हें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है।’’ अन्नाद्रमुक के सूत्रों ने पहले कहा था कि आर के नगर विधानसभा उपुचनाव में पार्टी उम्मीदवार की हार के बाद पार्टी के छह पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। शीर्ष नेतृत्व ने अंतत: नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। आर के नगर उपचुनाव में दिनाकरण द्वारा अन्नाद्रमुक के ई. मधुसूदनन के खिलाफ 40 हजार 707 वोटों से जीत दर्ज करने के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY