जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प.पू.सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत राजस्थान क्षेत्रीय प्रवास पर 14 सितम्बर को जयपुर पहुंचेगें। जयपुर प्रान्त संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि पू. सरसंघचालक 19 सितम्बर तक जयपुर प्रवास पर रहेगें। यह प्रवास संघ के संगठनात्मक कार्य विस्तार के लिए पू. सरसंघचालक का राजस्थान क्षेत्र का वार्षिक प्रवास है। जैसे की विदित है की राजस्थान में गत वर्षों प्रवास भीलवाडा, जोधपुर में रहा इस वर्ष के कार्यक्रम जयपुर में होंगे।

15 सितम्बर से खण्ड कार्यवाह अभ्यास वर्ग
डॉ. भागवत 14 सितम्बर को जयपुर पहुंचने के बाद 15 से 17 सितम्बर केशव विद्यापीठ जामडोली में होने वाले संघ के खण्ड कार्यवाह अभ्यास वर्ग में रहेगें। इस वर्ग में राजस्थान के प्रत्येक खण्ड कार्यवाह सहभागी होगें। राजस्थान में 364 खण्ड की रचना संघ व्यवस्था से की गई है, यह शासकीय विकास खण्डों से अधिक है, खंण्ड केंद्र कार्य विस्तार का केंद्र बिंदु बने यह इस अभ्यास वर्ग की मुख्य बात रहेगी। केशव विद्यापीठ में आयोजित होने वाले वर्ग में संघ कार्य के दैनिक स्वरूप को मण्डल स्तर तक पंहुचाने व शाखाओं के विस्तार पर होगी चर्चा।राजस्थान में कुल 4619 मण्डलों की रचना संघ कार्य के अनुसार है, जिसमें जयपुर प्रान्त में 1621, चित्तौड प्रान्त में 1818 तथा जोधपुर प्रान्त में 1280 मण्डल है। पू. सरसंघचालक जी का यह प्रवास संघ के कार्य विस्तार व दृढ़ीकरण हेतु रहेगा। वह सम्पूर्ण राजस्थान के भिन्न भिन्न दायित्व के स्वंयसेवको के साथ छोटी छोटी बैठके करेंगे।

LEAVE A REPLY