Modi's popularity has increased, BJP is winning with majority in Gujarat: Ram Vilas

पटना। केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री तथा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने पीईडब्लू और मूडी की हाल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि साढे तीन साल का शासनकाल बीत जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोकप्रियता बढी है तथा गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है । पटना स्थित लोजपा के प्रदेश कार्यालय में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रामविलास ने पीईडब्लू और मूडी की हाल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जब भी कोई सरकार बनती है तो एक साल—दो साल बीत जाने के बाद लोकप्रियता घटती है पर हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में राजग की सरकार बने साढे तीन साल बीत जाने के बावजूद इस सरकार की लोकप्रियता देश और दुनिया में बढी है ।

रामविलास ने कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह वहां चुनाव नहीं लडेगी बल्कि सभी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेगी । उन्होंने कहा कि आगामी 28 नवंबर को पटना स्थित सम्राट अशोक कंवेशन सेंटर में लोजपा का 18वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें सभी प्रदेशों के पार्टी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे । संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती के विरोध के बारे में पूछे जाने पर रामविलास ने कहा कि उक्त फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है और मामला अदालत में विचाराधीन है, पर उसके विवादित होने की चर्चा पर मेरा मानना है कि इतिहास के साथ छेडछाड नहीं होना चाहिए ।

LEAVE A REPLY