विश्व तम्बाकू निषेद दिवस के उपलक्ष में “मीत लवर्स” ने “इटर्नल हार्ट केयर सेंटर” जयपुर में एक दिवसीय तम्बाकू निषेद जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें मीत लवर्स की एक्टिंग वर्कशॉप के कलाकारों ने एक शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमे लोगो को तम्बाकू सेवन न करने का संदेश दिया. नाटक का प्रारूप और निर्देशन मीत लवर्स के विकास सैनी, ओम प्रकाश सैनी, विवेक माथुर तथा प्रवीण कुमावत द्वारा किया गया. नाटक के अलावा लाइव पेंटिंग डेमोस्ट्रेशन आर्टिस्ट मणिकांत शर्मा, विपिन शर्मा एवं मीत लवर्स डाइरेक्टर विकास सैनी द्वारा किया गया. इसके साथ कलाकारों द्वारा पोस्टर्स के माद्यम से हॉस्पिटल में मोजूद मरीजों एवं उनके परिजनों तथा हॉस्पिटल के सभी डोक्टोर्स एवं कर्मचारियों को जागरूक किया तथा औरो को भी जागरूक करने का सन्देश दिया. पोस्टर्स मेकिंग एवं स्लोगन लेखन आर्टिस्ट विकास सैनी ने किया इसमें आर्टिस्ट देवांशु श्रीवास्तव ने भी अपना योगदान दिया. नाटक के कलाकार “जतिन भाटिया, हेमा लालवानी, निकिता शर्मा, डॉ. कविता माथुर, विजय स्वामी, अजय, आकाश, आशीष मोटवानी, विपिन शर्मा, लोकेन्द्र गर्ग, श्रवण कुमार, रामावतार मीणा, ओमप्रकाश मीणा, अवेस खान, शशांक अग्रवाल, शुभम सोगानी, आरव सिंह, मोहित शर्मा, विवेक मिश्रा इत्यादि रहे.

LEAVE A REPLY