Swine Flu, Dengue, Iqbal, Death, Swine Flu, Iqbal, SMS Hospital, Jaipur, Latest Medical News

जयपुर। विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है लेकिन चिकित्सा विभाग की नींद अब तक नहीं खुली है। प्रतिदिन स्वाइन फ्लू के नये मरीज सामने आ रहे है और मौतों के आँकड़ों में भी इजाफा हो रहा है।

अगर पिछले 6 दिन का आँकड़ा देखा जाए तो अब तक 231 से ज्यादा पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके है और इस बीमारी की वजह से अब तक 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अब तक स्वाइन फ्लू से जोधपुर में 7, कोटा में 1 एवं उदयपुर में 1 मरीज की जान जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि अगर देखा जाये तो मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे है और हाल यह है कि खुद मुख्यमंत्री जी और उनके चिकित्सा मंत्री इस पर केवल नियंत्रण का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी और चिकित्सा मंत्री द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम पर दिये जा रहे आश्वासन से काम नहीं चलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री स्तर पर लगातार माॅनिटरिंग होना जरूरी है।

सराफ ने कहा कि जागरूकता के अभाव में ही स्वाइन फ्लू बीमारी की चपेट में लोग आ रहे है। सरकार ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम और जागरूकता अभियान नहीं चलाया, इस कारण लोग स्वाइन फ्लू की चपेट में आ रहे है और प्रारम्भिक स्तर पर स्वाइन फ्लू बीमारी का पता चल जाता है तो इसका ईलाज सम्भव है।

सराफ ने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू खतरनाक स्तर पर फैल रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। स्वाइन फ्लू से प्रतिदिन लोग जान गंवा रहे है, आम व्यक्ति से लेकर खास तक इसकी चपेट में आ चुके है, फिर भी पता नहीं सरकार किस उधेड़बुन में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY