Lok Sabha Speaker, Om Birla, JK Lone Hospital

जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा जिले के जेके लॉन अस्पताल का निरीक्षण कर पिछले दिनों शिशुओं की मौत के कारण जाने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।

उन्होंने पीकू, नीकू वार्ड का निरीक्षण किया तथा वार्मर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की जानकारी लेकर व्यवस्थाओं सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल को सुविधायुक्त बनाने के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने आकस्मिक आवश्यकताओं को देखते हुए सेन्टल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए आवश्यक 6 लाख रूपये जनसहयोग से दिलवाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपकरणों की पूर्ति के लिए बजट की कमी नहीं रहेगी अस्पताल प्रबन्धन प्रस्ताव बनाकर भिजवाये जन सहयोग से आवश्यक उपकरणों की पूर्ति 15 दिवस में कर दी जायेगी। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में खिड़की, वार्डो में आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले नवजातों की उपकरणों के अभाव अथवा चिकित्सीय लापरवाही से मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए मिलकर कार्य करें।

इस दौरान विधायक संदीप शर्मा, चन्द्रकांता मेघवाल, पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, जेके लॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेश दूलारा ने अस्पताल में नवजात शिशुओं के इलाज के लिए किये सुधारों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY