Manmohan Singh

नई दिल्ली। लोकसभा में मानसूत्र के दूसरे दिन मंगलवार को किसानों के आन्दोलन उनकी आत्महत्या तथा कर्जे और गोहत्या जैसे कई मुद्दों को लेकर जर्बदस्त हंगामा हुआ, जिसको लेकर सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नारेबाजी की और बहुत शोर-शराबा किया, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न् 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले, सुबह भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ समय के लिए स्थगित दी गई थी। सदन शुरु होते ही विपक्ष ने किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर हंगामा शुरु कर दिया जिसके कारण लोकसभा की कार्रवाई बाधित हुई और लोकसभा अध्यक्ष को बार-बार उन्हें शांत रहने के लिए कहना पड़ा इस पर भी हंगामा जारी रहा तो सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।

LEAVE A REPLY