Lalu Prasad

पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कहा कि वह केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ एक और महारैली करेंगे। लालू ने अपनी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के यहां स्थित आवास पर पत्रकारों से कहा कि वह केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ एक और महारैली का आयोजन करेंगे।

उन्होंने कहा कि अभी वह इस बारे में अपनी पार्टी के नेताओं के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं जिसके बाद तारीख का ऐलान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 27 अगस्त को लालू ने केंद्र और बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ पटना के गांधीमैदान में ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया था। उस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, जदयू के बागी नेता शरद यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था । लालू ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराना चाहती है । अभी बिहार विधानसभा का चुनाव हुए दो साल भी नहीं हुए हैं ऐसे में पिछले चुनाव :2015: में विजयी हुए विधायक रोड पर आ जाएंगे इसलिए इस बारे में जदयू के विधायक भी सोचें।

LEAVE A REPLY