Havels

नयी दिल्ली : बल्ब, ट्यूबलाइट, पंखे जैसे बिजली के सामान बनाने वाली हैवेल्स ने आज पानी शुद्ध करने की मशीन (वाटर प्यूरीफायर) के कारोबार में कदम रखा। कंपनी का अगले तीन से चार साल में कम-से-कम 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य है। इस मौके पर हैवेल्स इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘….हम फिलहाल 50 वितरकों के साथ कल से इसे पेश कर रहे हैं।’’ कंपनी ने अपने अत्याधुनिक हरिद्वार संयंत्र में पानी शुद्ध करने की मशीन बनाने का कारखाना लगाया है जिसकी क्षमता पांच लाख इकाई सालाना है।

उन्होंने कहा कि हम इस खंड में 15 से 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी संयंत्र की विनिर्माण क्षमता बढ़ाकर एक लाख इकाई करने को लेकर पूरी तरह तैयार है। कंपनी के उपाध्यक्ष शंशाक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अभी देश में केवल एक प्रतिशत तक इस महत्वपूर्ण उत्पाद की पहुंच है और इस उत्पाद की पहुंच बढ़ाने की जरूरत है…।’’ उन्होंने कहा कि हमारा अगले तीन से चार साल में कम-से-कम 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है। कंपनी ने आरओ मशीन के छह संस्करण पेश किये जिसकी कीमत 10,499 रुपये से 23,999 रुपये तक है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल ‘वाटर प्यूरीफायर’ का कुल बाजार (संगठित और असंगठित) लगभग 6,000 करोड़ रुपये का है। इसमें संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 3,500 करोड़ रुपये है।’’ निवेश से जुड़े प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय का लक्ष्य रखा है, यह उसी का हिस्सा है। कंपनी के देशभर में 12 अत्याधुनिक कारखाने हैं। ये कारखाने हरिद्वार, हिमाचल में बद्दी, नोएडा, साहिबाबाद, फरीदाबाद, अलवर और नीमराणा में हैं।

LEAVE A REPLY