Jaipur to start two-day 'Jaipur Dog Show' on February 3
जयपुर। केनल क्लब ऑफ इंडिया (केसीआई) द्वारा ‘जयपुर डॉग शो‘ का आयोजन 3 एवं 4 फरवरी को आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में किया जाएगा। शो का समय प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे होगा। केनेल क्लब आॅफ राजस्थान के मानद सचिव, वीरेन शर्मा ने आज यह जानकारी दी।
शर्मा ने बताया कि यह शो अपनी सफल शुरूआत से अब लगातार 15 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। सम्पूर्ण राजस्थान में डाॅग्स के प्रति जागरूकता एवं प्रेम जागृत करने के उद्देश्य से यह शो आयोजित किया जाता है। समय के साथ-साथ यह शो भारत में डाॅग लवर्स के लिए सबसे बड़ा आयोजन बन चुका है। इस बार शो में डाॅग्स के लिए पहली बार मल्टी रेंज चैम्पियनषिप शो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस शो में प्रति वर्ष 60,000 से अधिक विजिटर्स शामिल होते हैं। शो में शामिल होने के लिए अब तक 300 से अधिक डाॅग्स की एंट्रीज प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें जयपुर के 50 से अधिक डाॅग्स शामिल हैं। इस शो में 50 से अधिक दुर्लभ नस्लों के डाॅग्स शामिल होगे। इंडीयन डाॅग्स के मालिक इस शो में निःशुल्क भाग ले सकते हैं और अपने कुत्ते को केसीआई के साथ पंजीकृत करा सकेंगे। 
 
उन्होंने आगे बताया कि शो के दौरान ग्रेट डैन, लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड ब्रीड्स के डाॅग्स के लिए तीन विशष डाॅग शो आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक शो में पांच शो रिंग्स होंगी। यही नहीं, बेस्ट डाॅग्स को पुरष्कृत करने के लिए पहली बार डाॅग शो के बाद पोस्ट इवेंट ’पेट फेयर अवाड्र्स’ भी आयोजित किया जाएगा। शो के तहत केसीआई द्वारा डाॅग्स का आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेषन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्रुएल्टी के खिलाफ बच्चों का पेंटिंग काॅम्पिटिशन, डाॅग्स एवं उनके मालिकों का डॉगमोनियल डेटिंग कार्निवाल का आयोजन भी किया जाएगा।  श्री वीरेन शर्मा ने बताया कि 27 जनवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक न्यू कालोनी, पांच बत्ती, जयपुर में भी केसीआई रजिस्ट्रेषन कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प में पषु चिकित्सक द्वारा डाॅग्स को माइक्रोचिप लगाई जाएंगी और केसीआई रजिस्ट्रेषन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। माइक्रो-चिप लगने से प्रत्येक डाॅग की यूनिक आईडी होती है। डाॅग के चोरी अथवा गुम होने पर उनकी पहचान करने और उनकी स्थिती जानने में यह आईडी सहायक होती है।

LEAVE A REPLY