जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरु कस्बे में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान उपजे विवाद ने तनाव की स्थिति ला दी। कांवड़ यात्रा कस्बे से होकर गुजरी तो किसी ने कांवड़ यात्रियों की पत्थर फैंक दी। जिससे देखते ही देखते कांवड़ यात्री आक्रोशित हो गए तो कस्बेवासी भी सूचना पाकर मौके पर आ डटे।

बाद में आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया और आरोपितों को पकडऩे की मांग की। हालांकि इस दौरान पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। इधर कांवड़ यात्रा में डाले गए विघ्न को लेकर कस्बे में आधे से ज्यादा बाजार बंद ही रहे।

-डीजे बजाने से उपजा था विवाद
गौरतलब है कि इन दिनों सावन मास कांवड़ यात्राओं का दौर जोरों पर देखने को मिल रहा है। बगरु में भी सावन के सोमवार के दिन बड़ी संख्या में कांवड़ यात्राएं निकलती है। बीते शनिवार को कांवड़ यात्री प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गलता जी जाने के लिए कस्बे के एक मंदिर पर एकत्रित हुए। डीजे पर भक्ति गीतों के बीच जब कांवड़ यात्री जुटने लगे तो समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने उन्हें टोका और कम आवाज करने को कहा। हालांकि इस दौरान डीजे की आवाज को कम कर दिया गया। तभी वे उसे बंद करने को कहने लगे। इसी बात को लेकर कांवड़ यात्रियों के साथ उक्त युवक उलझ पड़े और हाथापाई कर डाली। बाद में कांवड़ यात्रियों ने उक्त युवकों के खिलाफ एक परिवाद स्थानीय थाने में दे दिया।

-कांवड़ यात्रा पर फैंकी पत्थरनुमा वस्तु
सोमवार को जब कांवड़ यात्री कांवड़ लेकर कस्बे में आए तो यहां कुछ ओर कांवड़ यात्राएं उनके साथ शामिल हो गई। इस पर वे एक जुलूस के रुप में कस्बे स्थित एक मोहल्ले से निकले तो किसी ने कांवड़ यात्रियों पर पत्थर फैंक दिया। जो एक कांवड़ यात्री को जा लगी। जिससे देखते ही देखते कांवड़ यात्री आक्रोशित हो गए और बाजार खुलने के साथ ही बंद हो गए। आक्रोशित कस्बेवासियों ने थाने का घेराव कर दिया। बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कर मामले में कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। जिसके बाद कस्बे में व्याप्त हुआ तनाव कुछ कम पड़ा।

1 COMMENT

  1. ये सब झूठ है ओर शनिवार शाम को नमाज़ के वक़्त वो डीजे बजा रहे थे | इसलिए ये सब हुआ | लेकिन ये पत्थर फेंकने की बात तो एकदम झूठ है | लोगों ने नगर पालिका का घेराव किया न कि थाने का |

LEAVE A REPLY