चंडीगढ़। हरियाणा में एक हाईप्रोफाइल छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां एक आईएएस अफसर की बेटी ने हरियाणा में भाजपा के एक बड़े नेता व अध्यक्ष के पुत्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आईएएस अफर की बेटी के आरोपों को सुनकर खुद पुलिस सकते में आ गई है।
जहां सेक्टर-26 पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। आईएएस अफसर की बेटी ने कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता के पुत्र व एलएलबी के छात्र विकास बराला और उसका साथी आशीष कुमार गत दिवस शराब के नशे में धुत थे। जब वह अपनी कार से ग्रीन मार्केट से होकर गुजर रही थी तभी विकास व आशीष ने अपनी कार से उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उस पर कमेंट्स कसते हुए उसकी गाड़ी पर कई बार हाथ मारा व रोकने की कोशिश की।
शिकायत सामने आने के साथ ही पुलिस ने देर रात दोनों आरोपियों को हाउसिंग बोर्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले में डीएसपी सतीश कुमार ने आईएएस अफसर की बेटी की शिकायत पर थाने में 354-डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।