Triple divorce protest-Muslim women-Jaipur

जयपुर। ट्रिपल तलाक के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं को खुशियां जाहिर करते हुए देखा होगा, लेकिन ट्रिपल तलाक के विरोध में जयपुर की मुस्लिम महिलाओं का ऐसा विरोध देश में कहीं नहीं देखा होगा। बुधवार को हजारों मुस्लिम महिलाएँ ना केवल सड़कों पर उतरी, बल्कि हर किसी महिला के हाथ में बड़े-बड़े बैनर थे। जिनमें पर केन्द्र सरकार के ट्रिपल तलाक बिल के विरोध में नारे लिखे हुए थे। सभी महिलाएं बुर्के में थी और मौन जुलूस के तौर पर जब शहर में निकली तो हर कोई भौचक्का रह गया। यह मौन जुलूस चार दरवाजे से निकला, जो घाटगेट तक गया। हजारों महिलाएँ, बच्चे इसमें शामिल हुए। हाथों में तख्तियां में लिखा हुआ था सरकार ट्रिपल तलाक बिल को वापस ले।

शरीयत में दखल देना बंद करे। लोगों ने सड़क पर मुस्लिम महिलाओं के इस मौन प्रदर्शन को देखा तो हर कोई आश्चर्य में डूब गया। इतनी महिलाएं कैसे सड़क पर है। जब हाथों में ट्रिपल तलाक के विरोध में तख्तियां दिखी तो उन्हें माजरा समझ में आया। भारत में यह पहला विरोध प्रदर्शन है, जिसमें हजारों महिलाएं सड़क पर उतरी। झुंझुनूं में भी इसी तरह का बड़ा प्रदर्शन हो चुका है। हालांकि ट्रिपल तलाक के समर्थन में भी महिलाएं प्रदर्शन कर चुकी है।

LEAVE A REPLY