india israel

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने आज भारत-इस्राइल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास और तकनीकी नवोन्मेषस कोष (आई4एफ) के तहत संयुक्त अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं की घोषणा की। इसके साथ ही एक वेबसाइट भी शुरू की गयी और दोनों नेताओं ने यहां भारत-इस्राइल शिखर सम्मेलन में एक विवरण पुस्तिका (ब्रोशर) का विमोचन किया।

पिछले साल जुलाई में मोदी की इस्राइल यात्रा के दौरान कोष की घोषणा की गयी थी। इसके तहत भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और इस्राइल के नेशनल इनोवेश ऑथिरिटी ने चार करोड़ डॉलर के कोष की स्थापना की। दोनों देश इसमें पांच साल तक वार्षिक रूप से 40-40 लाख डॉलर का योगदान देंगे।

LEAVE A REPLY