In the next five years, Uttar Pradesh will be the number one state in terms of tourism- Rita

मेरठ। उत्तर प्रदेश की पर्यटन एवं महिला बाल कल्याण विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने आज कहा कि अगले पांच सालों में यह प्रदेश पर्यटन के मामले में देश का नम्बर एक राज्य होगा।यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने आई रीता ने कहा कि पर्यटन को कुटीर उद्योंगो से जोड़ा जायेगा। मेरठ को एनसीआर का महत्वपूर्ण शहर बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरठ में पर्यटन की संभावनाएं बहुत है। महाभारतकालीन सर्किट,बुद्ध सर्किट,रामायण सर्किट, कृष्णा सर्किट के साथ ही हतिनापुर का विकास किया जायेगा। रीता ने ताजमहल को लेकर पूछे गए सवालों को टालते हुए कहा कि यह विवाद खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस मामले में सार्वजनिक रुप से सब कुछ स्पष्ट कर चुके हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में छह हजार नर्स और टेक्नीशियन की भर्ती जल्द की जायेगी।

LEAVE A REPLY