sanyam lodha-Vivek Bansal
sanyam lodha-Vivek Bansal

सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि भाजपा के राज में देश व प्रदेश की जनता महंगाई के बोझ तले दब गई है. मोदी सरकार के कार के भारी भरकम टैक्स वसूली के निर्णयों ने जनता का का जीना मुश्किल कर दिया है, दुनिया में पेट्रोल डीजल की दर 2014 के मुकाबले आधी होने के बावजूद आज भी लोगों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। इसी तरह राज्य की भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में की गई वर्दी से लोगों को भारी रकम चुकानी पड़ती है। यह विचार यहां मीरपुर गांव के पास आबू की पहाड़ियों में विराजमान पिछवानिया महादेव जी मंदिर प्रांगण में भील समाज के वार्षिक मेले के अवसर पर आयोजित सम्मेलन को लोढ़ा मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की अध्यक्षता शिवगंज पंचायत समिति के प्रधान जीवाराम आर्य ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में सिंदरथ सरपंच भैराराम राणा कांग्रेस के व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रतापराम माली उपस्थित थे।

पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा की दोगली नीति का परिणाम है कि आज देश की जनता पूरी तरह से सरकार के गलत फैसलों से परेशान हैं.महंगाई कम करने का नारा देकर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी एवं वसुंधरा राजे ने महंगाई कम करने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया और सत्ता प्राप्त करने के बाद चाहे रेल भाड़ा या जीएसटी में 28 प्रतिशत तक कि दर रखकर सरकारी खजाना भरने का काम हो रहा है सरकार ने अपने सवा 3 साल के कार्यकाल में देश के लोगों पर करीबन 5 लाख करोड़ के नए टैक्स लगाए हैं इससे न केवल व्यापारी परेशान है बल्कि आम आदमी भी बेहाल है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी जिसे कांग्रेस केवल 14 से 18 परसेंट लाना चाहती थी उस पर भी उन्होंने हर स्तर पर घोर विरोध किया था, लेकिन आज यही लोग उसे 28 पर प्रतिशत तक लाकर ना केवल लोगों को लूट रहे हैं बल्कि इस पर और भी सर चार्ज के रूप में लागू करके देश की जनता के साथ चुनावों में किए गए वायदे का मजाक बना दिया है इसी तरह राज्य की वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में बजरी पर जिस तरह मनमाने तरीके से रॉयल्टी और जीएसटी की वसूली की जा रही है उसे प्रदेश की जनता के साथ छलावा बताते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में जहां 5 टन बजरी पर केवल डेड सो रुपए रॉयल्टी ली जाती है तो राजस्थान में यह 815 रुपए क्यों लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है की सरकार में बैठा मंत्री बजरी के इस रॉयल्टी ठेके में भागीदार है. इसलिए मनमाने तरीके से लोगों को लूटने का काम चल रहा है
सम्मेलन अध्यक्ष प्रधान जीवाराम आर्य ने कहा कि पिछड़े दलित एवं मजदूरों का अगर विकास हुआ है तो उसका सारा श्रेय कांग्रेस की सरकारों को जाता है उन्होंने कहा कि देश आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने संविधान में इस तरह की व्यवस्था गिरी की दबे हुए लोगों को कैसे मुख्य धारा में लाया जाए उस पर काम करते हुए उन्हें सुविधाएं दी, जिससे आज वह बेहतर जीवन जी रहे हैं आज देश प्रदेश में हर घर में बिजली की सुविधा है शिक्षा के मंदिर स्कूल हैं चिकित्सालय हैं खाद्यान्न की सुविधा है पेयजल की व्यवस्था है जो सब कांग्रेस की सरकारों के कार्यों का परिणाम है। सम्मेलन को सिंदरथ सरपंच भैराराम भील, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहनलाल सिरवी, पूर्व सरपंच भमराराम राणा, प्रतापराम माली एवं भील समाज के कार्यकर्ता देवाराम सिलोईया ने भी संबोधित किया। सम्मेलन आरंभ में देवाराम खांबल, मछाराम आवल, नगाराम पिथापूरा, गणेशाराम ईसरा, रघुनाथ राम सनवाडा, मनसाराम भील इत्यादि में अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर के स्वागत किया। अंत में सम्मेलन समाप्ति की घोषणा करते हुए उपस्थित सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY