हैदराबाद। टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद भारत में अपना पहला व एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही बांग्लादेशी टीम अपना मैच नहीं बचा सकी। भारत के 459 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 250 रन पर ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच रहे पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले (204 रन) विराट कोहली। इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हैदराबाद टेस्ट जीतने के साथ ही विराट ने गावस्कर के 18 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस तरह विराट के नाम अब बिना हारे 19 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड हो गया है। विराट ने वर्ष 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच हारा था। मैच के दौरान अश्विन व जडेजा ने गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया। दोनों को 6-6 विकेट मिले। इस तरह इस एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 208 रन से हार मिली। टॉस जीतकर भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान विराट कोहली की डबल सेन्चुरी (204), मुरली विजय (108) और रिद्धिमान साहा के नाबाद (106) की मदद से 687/6 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम पहली पारी में 388 पर आउट हो गई। तो भारत ने पुजारा के नाबाद 54 और विराट के 38 रन की मदद से 159/4 रन पर पारी घोषित कर दी। इस तरह बांग्लादेश को 459 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में मेहमान टीम दूसरी पारी में 250 रन पर ही ढेर हो गई।

LEAVE A REPLY