Ram Rahim

चंडीगढ़। जिस दिन से राम रहीम को सजा सुनाने का ऐलान किया गया था उस दिन से अब तक वो हमेशा पुलिस के लिए सिरदर्द ही बना हुआ है। और उसे लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कभी हनीप्रीत को लेकर तो कभी राम-रहीम द्वारा सताए गए लोगों के द्वारा या फिर उसके डेरे में रहने वाले कई लोगों द्वारा। कोई न कोई नया खुलासा राम रहीम को लेकर आए दिन होता ही रहा है। अब जब हनीप्रित की गिरफ्तारी हो गई है तो उससे भी पूछताछ हो रही है जिसमें राम रहीम से जुड़े और भी खुलासे हो सकते हैं अब खबर आ रही है कि हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू के पास एक धमकीभरा फोन आया है. फोन करने वाले व्यक्ति ने रोहतक के सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को जेल से भगाने की धमकी दी है। उनसे राम रहीम को रिहा करने की मांग की गई है, फोन पर कहा गया कि रिहा नहीं करने पर 72 घंटों के भीतर उसे जेल से भगा लिया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो पुलिस महानिदेशक ने राज्य के गृह सचिव एसएस प्रसाद और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस धमकी भरे फोन की जानकारी दे दी है। हालांकि संधू ने सीधे तौर पर इस तरह का फोन कॉल आने की बात से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस महानिदेशक को रविवार देर रात फोन आया। हरियाणा की साइबर क्राइम पुलिस ने फोन की लोकेशन खंगाली तो पता चला कि सिम भले ही ब्रिटेन का है, लेकिन कॉल चंडीगढ़ सेक्टर 11 से की गई है. जिस नंबर से फोन किया गया है फिलहाल वह बंद है। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक व गृह सचिव ने सुनारिया जेल की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक ने विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक करने के साथ ही रोहतक के डीसी, एसपी और जेल अधीक्षक को आवश्यक हिदायतें जारी की हैं। वहीं जेल महानिदेशक डॉ. केपी सिंह से भी इस फोन कॉल और सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा हुई है।

LEAVE A REPLY