Three injured

नयी दिल्ली: नाइजीरिया के रिवर्स स्टेट में बंदूकधारियों की गोलीबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। ये लोग चर्च में आधी रात की प्रार्थना के बद वापस लौट रहे थे।नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रार्थना में भाग लेने वाले पीड़ितों में से एक के रिश्तेदार यूगोची ओलुगबो ने कहा, ‘‘बंदूकधारियों ने सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी।’’ गोलीबारी की यह घटना पोर्ट हरकोर्ट से करीब 90 किलोमीटर दूर ओमोकु में हुई।

पुलिस सूत्राों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘घटनास्थल पर 14 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।’’ रिवर्स स्टेट पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी न्नामदी ओमोनी ने कहा कि इस समय हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं की जा सकती।ओमोनी ने कहा, ‘‘पुलिस आयुक्त अहमद जकी ने बंदूकधारियों की तलाश करनी शुरू कर दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी गिरफ्तारी हो और उन्हें सजा दी जा सके।’’ तेल संसाधन से समृद्ध होने के बावजूद रिवर्स स्टेट में बहुत गरीबी है और यहां कई शक्तिशाली गिरोहों के बीच हिंसक संघर्ष की घटनाएं अकसर होती रहती हैं।

LEAVE A REPLY