अहमदाबाद। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार गुजरात में अपना करिश्मा दिखाएंगे। इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने है। इस क्रम में भाजपा अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार करने में जुटी है। इस क्रम में पीएम मोदी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे आगे चल रहा है। गौरतलब है कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद अब भाजपा का हौंसला पूरी तरह बढ़ा हुआ है। ऐसे में गुजरात विधानसभा पर एक बार फिर भाजपा का परचम लहराने के इरादे से पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। गुजरात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जीतू वाघानी ने बताया कि पार्टी ने गुजरात में इस बार 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इसी को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंथन का दौर जारी है। पार्टी के लिए प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों में मोदी और शाह के बाद योगी तीसरे नंबर के स्टार प्रचारक होंगे। अमित शाह 29 मार्च को गुजरात दौरे पर रहेंगे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रचारकों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लगा दी जाए। यूपी में योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के लिए जिस तरह पसीना बहाया। उससे अब इन कयासों को बल मिला है कि आगे चलकर वे पीएम मोदी का विकल्प बन सकते हैं।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY