-बाल मुकुन्द ओझा
राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 वषोर्ं में हर क्षेत्र में चहुंमुखी प्रगति और विकास के सौपान तय कर जन विश्वास को हासिल किया है। सरकार फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से आम जन से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गत तीन वषोर्ं में जनता से अपना सीधा जुड़ाव जारी रखा और हर जन संकट के दौरान गरीब के झौंपड़े तक पहुंचे, इसी कारण उन्हें जन जन का प्यार समर्थन और विश्वास हासिल हुआ। उन्होंने यह संकल्प भी लिया कि विकास सभी के साथ और सबकी भागीदारी से ही होगा। सभी लोग एक साथ चलेंगे तो बदलाव आयेगा और राजस्थान प्रगति के नये सोपान तय करेगा। राज्य सरकार गहलोत के  सफल और प्रेरणादायी नेतृत्व में प्रदेश के नव निर्माण की परिकल्पना के साथ फ्लैगशिप कार्यक्रम तैयार कर इस दिशा में अपने कदम बढ़ा रही है। सरकार ने पिछले तीन सालों में  प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ-साथ आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने का बीड़ा उठाया। इस दौरान कोरोना महासंकट का ढृढ़ता से मुकाबला किया। कोरोना महामारी को हराने और जनता को राहत पहुँचाने में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने देश में एक मिसाल कायम की है।

LEAVE A REPLY