जयपुर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक अशोक चांदना ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर हुई फायरिंग की घटना में पांच किसानों की मौत की तीखी निन्दा की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।अशोक चांदना ने किसानों पर हुई फायरिंग को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भाजपा के शासन में हक मांगने पर किसानों को गोलियां खानी पड़ती हैं।

अशोक चांदना ने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि वह पिछले कई माह से राहत की मांग कर रहा थे लेकिन कुंभकर्ण की नींद में सोयी सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। किसान अपनी उपज का सही मूल्य और अपनी खून पसीने से कमाई का हिसाब मांग रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने वायदा किया था कि किसानों को उनकी लागत का 50 प्रतिशत बोनस देकर उनकी उपज खरीदी जाएगी।  सरकार की अनदेखी के कारण ही किसानों ने शांतिपूर्ण -अहिंसक ढंग से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर उन गोलियां चलायीं गयीं।

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में किसान अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर है और सरकार ने मोबाइल फोन एवं इंटरनेट कनेक्शन काट दिये हैं। इससे ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ पार्टी किसानों को अपना शत्रु और अपवाद मानती है। किसानों पर पुलिस द्वारा बिना उकसावे के की गयी गोलीबारी से विशेषकर राज्य में भाजपा का किसान विरोधी चरित्र प्रकट होता है। उसने राज्य सरकार से किसानों की वाजिब मांगों को मानने,पुलिस को गोलीबारी का आदेश देने के लिए जिम्मेदार अधिकारी को तत्काल निलम्बित करने, मारे गये लोगों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा तथा घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। चाहे गुजरात हो, महाराष्ट्र हो, हरियाणा हो या फिर राजस्थान जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है किसान और आम आदमी आर्थिक बर्बादी और तबाही को झेल रहा है।

LEAVE A REPLY