एसएमएस नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट देश के बेहतरीन नर्सिंग ट्यूटर से अपने ही कॉलेज में पढ़ सकेंगे। स्टूडेंट को विश्वस्तरीय नर्सिंग शिक्षा देने के लिए एसएमएस नर्सिंग स्कूल में प्रदेश का पहला स्मार्ट क्लास रूम शुरू कर दिया गया है। इन क्लासरूम में एसएमएस नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स उन विषयों के बारे में भी नई जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिनके बारे में पढ़ने से वे वंचित रह जाते थे। चार मई से यह क्लास रूम शुरू कर दिया गया है। वहीं इस क्लास रूम के शुरू होने के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज में भी स्मार्ट क्लास रूम शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि अगले दो माह में यहां भी स्मार्ट क्लास रूम शुरू होगा। स्मार्ट क्लास रूम में ओवर हैड प्रोजेक्टर, एपिडाईस्कोप,एलसीडी प्रोजेक्टर, स्मार्ट इंटरवेक्टिव बोर्ड, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है।(वाईफाई की सुविधा। नतीजतन किसी भी टॉपिक पर डिटेल जानकारी के लिए नेट का यूज किया जा सकेगा। ) नेशनल-इंटरनेशनल सिलेबस से तुलना कर पढ़ाई होगी। हमारे यहां और अन्य देशों में नर्सिंग स्टाफ कैसे इलाज करता है, इसकी जानकारी मिलेगी। } टीचर्स अपडेट होंगे। क्योंकि नेट के माध्यम से पढ़ाने के लिए उन्हें हर टॉपिक की जानकारी रखनी होगी। तभी वे अपने स्टूडेंट को बेहतर तरीके से पढ़ा सकेंगे। टीचर्स को स्लाइड बनाकर लानी होंगी और इसके लिए उन्हें पहले से ही तैयारियां करनी होंगी।

जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari.com आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।

LEAVE A REPLY