जयपुर. जयपुर में प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। हरमाड़ा थाना पुलिस आग की सूचना पर मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की 9 गाड़ियों ने 6 फेरे लगाकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में माल सहित करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है।
एएफओ लोकेश कुमार गोठवाल ने बताया कि हरमाड़ा निवासी गुलाब सिंह की नांगल पुरोहितान गांव में दिव्या एंटर प्राइजेज के नाम से प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री है। सुबह करीब 4 बजे अचानक बंद फैक्ट्री से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग की भीषण लपटे उठने लगी। फैक्ट्री से आग की भीषण लपटों को उठता देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। आग की सूचना पर पुलिस और विश्वकर्मा फायर बिग्रेड प्रभारी मनोज सिंह की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 9 दमकलों ने 6 फेरे लगाकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में रखा करीब 100 टन प्लास्टिक दाने का माल, 7 मशीने, 3 कम्प्यूटर, ट्रांसफार्मर और बाइक जलकर कबाड़ में बदल गई। फैक्ट्री मालिक ने माल सहित फैक्ट्री में करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान होना बताया है। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है।

LEAVE A REPLY