Social Media
Krasnoyarsk, Russia - June 13, 2011: Facebook main webpage on Google Chrome browser on LCD screen

सैन फ्रांसिसको। गूगल की स्वामित्व वाली यूट्यूब को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने वॉच लांच किया है, जो रचनाकारों और प्रकाशकों के लिए नए डिजायन का वीडियो प्लेटफार्म है। सोशल मीडिया दिग्गज ने पिछले साल अमेरिका में वीडियो टैब लांच किया था, जो फेसबुक पर वीडियो को खोजने में मदद करता है। फेसबुक के उत्पाद निदेशख डेनियल डैनकर ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, अब आपके लिए अपने पसंदीदा शो को देखना और भी आसान हो गया है। हमने फेसबुक पर शो देखने के लिए नया मंच ‘वॉच’ प्रस्तुत किया है।

‘वॉच’ मोबाइल, डेस्कटॉप व लैपटॉप के साथ हमारे टीवी एप्स पर भी उपलब्ध होगा। इस पर कई शो के एपिसोड प्रसारित होंगे। साथ ही लाइव के अलावा रिकार्ड की गई सामग्री का प्रसारण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा, आप अपना शो की ताजा कड़ियां देखना न भूलें, वॉच के साथ वॉचलिस्ट भी तैयार किया जाएगा। उपलब्ध शो में ‘नैस डेली’, ‘गेब्बी बर्नस्टीन’ और ‘किचन लिटिल’ प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY