Election Commission, India, specially, trained, control, Paid News,Fake News
Election Commission, India, specially, trained, control, Paid News,Fake News

-वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राज्य के अधिकारियों को दिया अहम प्रशिक्षण।
जयपुर। विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान प्रिंट-इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया पर पेड न्यूज-फेक न्यूज और संदेहास्पद विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक (मीडिया) धीरेन्द्र ओझा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य व जिला स्तरीय एमसीएमसी सेल (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटंरिग कमेटी) के अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर चुनाव आयोग की गाइड लाइन से अवगत कराया।

ओझा दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला और राज्य स्तर के अधिकारियों से जुड़े। शासन सचिवालय परिसर के एनआईसी सेंटर पर सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त रवि जैन, अतिरिक्त निदेशक (सूजस) पी.पी त्रिपाठी और स्टेट लेवल मीडिया सेल से जुड़े अधिकारीगण उपस्थित रहे। ओझा ने कहा कि प्रदेश में आगामी चुनाव में पेड न्यूज, फेक न्यूज और मतदाताओं को लुभाने वाले संदेहास्पद विज्ञापन मतदाताओं की सोच को प्रभावित करते हैं ऎसे में उन पर पैनी नजर रखकर उन पर नियंत्रण रखने की खासी जरूरत है। उन्होंने उम्मीदवारों द्वारा प्रकाशित और प्रसारित विज्ञापनों से पूर्व प्रमाणीकरण, पेड न्यूज और फेक न्यूज को पहचानने और उससे जुड़े कानूनों के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए छोटी से छोटी जानकारी को भी साझा किया।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और समावेशी मतदान कराना विभाग की जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी 33 जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी का गठन कर दिया गया है। कमेटी का काम चुनाव की अधिघोषणा के साथ और उम्मीदवारों के नामांकन के साथ ही शुरू हो जाएगा। कमेटी उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रोनिक, पिं्रट और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित समाचारों पर कड़ी निगरानी रखेगी।

आयोग के सचिव (मीडिया) अजॉय कुमार ने अधिकारियों के सवाल-जवाबों का विस्तार से जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने कहा कि विषय से जुड़े ज्यादातर सवालों के जवाब भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी कोई भी सवाल रह जाए तो विशेषज्ञ उनके लिए हर समय उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY