जयपुर। आदमखोर पैंथर का मंगलवार को भी सुराग नहीं मिल पाया है। पैंथर की खोज के लिए वन विभाग ने जंगल में ड्रोन घुमाए। खोजी कुत्ते भी दौड़ाए। वन विभाग की टीमें भी लगी, लेकिन पैंथर का सुराग नहीं लग पाया। दो दिन से ना तो सुराग मिल रहा है और ना ही दिख रहा है। राजस्थान के सरिस्का जंगल के आस-पास के गांवों में आतंक का पर्याय बन चुके इस आदमखोर पैंथर छह जनों को शिकार बना चुका है। इस पैंथर को ढूंढने के लिए राजस्थान पुलिस के खोजी कुत्तों को लगाया। पुलिस बल भी तैनात था। ड्रोन कैमरों से भी जंगल को खंगाला गया, लेकिन वह नहीं दिखा। पुलिस के शूटर व वन विभाग का दस्ता भी लगाया। ग्रामीण भी पैंथर को ढूंढने में लगे। 60 जवानों की टीम ने कई गांवों और जंगल में सर्च ऑपरेशन किया। कुछ जगह पर पैंथर के पगमार्क दिखे, लेकिन पहाड़ी व पत्थरों के चलते आगे खत्म हो गए। 3 जगहों पर पिंजरे भी रखवाए हैं। इनमें जानवर को बांधकर बघेरे को भोजन के जरिए ललचाने की कोशिश की गई।

LEAVE A REPLY