अजमेर। राजस्थान सरकार बाल अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा डिम्पल शर्मा को बाल कल्याण समिति अजमेर का अध्यक्ष पद पर तीन वर्षो के लिये मनोनियन किया गया हैं. डिम्पल शर्मा शिक्षा के साथ ही अजमेर कि कई सामाजिक समस्याओं से जुड़ी हुई है।
डिम्पल शर्मा द्वारा अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद आज बालिका ग्रह- घूघरा, बाल सम्प्रेक्षण ग्रह- सुभाष नगर व दयानन्द बाल निकेतन- केसरगंज को दौरा कर वहां की जानकारी प्राप्त की साथ ही अपने सहयोगी विचार व्यक्त किये। डिम्पल के साथ उनकी सहयोगी बाल कल्याण समिति अजमेर की सदस्या सरोज सतरावला व एडवाकेट मीनू अग्रवाल थी।

LEAVE A REPLY