jayapur nagar nigam

-महापौर डॉ. लाहोटी का स्वच्छता के संदेश के लिए एक प्रयास

जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के प्रयासों से नगर निगम जयपुर के लगभग 1300 सफाई कर्मचारी-अधिकारियों और कच्ची बस्ती के लोगों को रविवार को बाईस गोदाम स्थित ऑयनॉक्स क्रिस्टल पॉम मल्टीप्लेक्स में टॉयलेटः एक प्रेम कथा फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में उच्च स्तर के कलाकार जैसे अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और सना खान हैं। उन्होंने बताया कि इस मूवी के माध्यम के नगर निगम जयपुर के कर्मचारी-अधिकारियों और कच्ची बस्ती के लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ खुले में शौच से मुक्ति का संदेश देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि रविवार को सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 12 बजे से 3 बजे के शो में नगर निगम जयपुर के सफाई कर्मचारी-अधिकारियों को टॉयलेटः एक प्रेम कथा मूवी दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम जयपुर के लगभग 800 कर्मचारी-अधिकारियों को फिल्म दिखाई जाएगी, जिसमें विशेषकर सफाई कर्मचारियों पर फोकस किया गया है। साथ ही लगभग 500 टिकट पार्षदों के माध्यम से कच्ची बस्ती के लोगों को भिजवाई जाएगी, ताकि वे भी फिल्म देखकर स्वच्छता के प्रति जागरुकता हो सकें और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जी के स्वच्छता के मिशन में सहयोगी बनें। हर वार्ड में पार्षदों के माध्यम से कच्ची बस्ती के लोगों के लिए 5 टिकट भिजवाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि टॉयलेट: एक प्रेम कथा एक भारतीय हिन्दी फिल्म है जिसका निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। यह एक हास्य-व्यंग्य फिल्म है जो ग्रामीण इलाकों में स्वतच्छ ता के महत्वस जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है। फिल्मं की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वपच्छल भारत अभियान से प्रेरित है।

LEAVE A REPLY